Mangalmay
Mangalmay

गुरुपूर्णिमा पर पूज्य बापूजी ने साधकों को दिया एक नायाब तोहफा ....


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL     Watch LIVE


Mangalmay


Published on Jul 14, 2020
☀️ #गुरुपूर्णिमा विशेष~ सात समंदर की मसि करूँ लेखनी सब वनराई। धरती सब कागद करूँ गुरु गुन लिखा न जाई॥ सातों महासागरों की स्याही बना दी जाए पृथ्वी के समस्त वनों की लेखनी (कलम) बना दी जाए एवं सम्पूर्ण पृथ्वी को कागज बना दिया जाए.... तब भी गुरु का गुणगान लिखा नहीं जा सकता। यह संत-वचन है । सद्गुरु की महिमा ऐसी लाबयान है ! गुरुओं की महिमा अनेकों ऋषि-मुनियों ने गायी गा रहे हैं और गाते ही रहेंगे फिर भी उनकी महिमा का कोई अंत नहीं कोई पार नहीं। स्वयं भगवान ने भी गुरुओं की महिमा का गान किया है। ऐसे पवित्र महापुरुषों की अनुकम्पा व उनके पुण्य से ही पृथ्वी पावन होती रही है। शिवजी माता पार्वती से कहते हैं: बहुजन्मकृतात् पुण्याल्लभ्यतेऽसौ महागुरुः। लब्ध्वाऽमुं न पुनति शिष्यः संसारबन्धनम् ॥ 'अनेक जन्मों में किये हुए पुण्यों से ऐसे महागुरु प्राप्त होते हैं। उनको प्राप्त कर शिष्य पुनः संसार-बंधन में नहीं बँधता अर्थात मुक्त हो जाता है।' कैसी दिव्य महिमा है ऐसे आत्मानुभव से तृप्त महापुरुषों की आज तक तुमने दुनिया का जो कुछ भी जाना है वह आत्मा परमात्मा के ज्ञान के आगे दो कौड़ी का भी नहीं है। वह सब मृत्यु के एक झटके में अनजाना हो जायेगा। लेकिन सद्गुरु तो दिल में छु हुए दिलबर का ही दीदार करा देते हैं। ऐसे समर्थ सद्गुरुओं की दीक्षा जब हमें मिल जाती है तो जीवन की आधी साधना तो ऐसेह पूरी हो जाती है। ☀️ #ऋषिप्रसादजयंती~ कुप्रचार की आंधी में घर घर जाकर सुप्रचार करने का सामर्थ्य लल्लू पंजू में नहीं होता है ऐसी सेवा तो मेरे ऋषि प्रसाद के लाडले और लाद्लियाँ ही क्र सकते हैं लोगों को भगवान से जोड़ना. संत वाणी से जोड़ना... ये अपने आप में भारी सेवा है !! महापुरुषों का संदेशा देते-देते पतितों को पवित्र करते-करते यदि प्राण भी चले गये तो क्या हुआ ?? वैसे भी तो सब कुछ चले ही जाने वाला है। जिसके द्वारा सेवा हुई उसके द्वारा तो कर्मयोग हुआ है... कर्मयोग द्वारा व्यक्ति भक्ति और और ज्ञान दोनों प्राप्त कर सकता है। ☀️ इस वीडियो में आप पाएंगे~ ★ #गुरुपूर्णिमा2020 का महत्व ★ गुरुपूर्णिमा पर क्या है बापूजी का 'नायाब तोहफा' ? ★ ऋषि प्रसाद ग्रन्थ पर लोगों के मत 📌 Official Joining Links on Various Platforms~ 📚 FACEBOOK- https://www.facebook.com/rishiprasad.org/ 📚 TWITTER- https://twitter.com/RishiPrasadOrg?s=08 📚 TELEGRAM- https://t.me/RishiPrasad 📚 MAIL- @rishiprasad.org 📚 WEBSITE- http://www.RishiPrasad.org 📚 RISHI PRASAD APP- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tabbar #SantShriAsharamjiBapu Sant Sri Asaramji Bapu (Person)
(read more)



More