Mangalmay
Mangalmay

श्रीमद भगवद् गीता - कर्म को कर्मयोग कैसे बनायें | Sant Shri Asaram Bapu Ji Satsang


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL     Watch LIVE


Mangalmay
Views : 12



Published on May 20, 2017
Dhyan Yog Shivir Satsang, Surat Ashram, 24-Dec-2004 सत्संग के कुछ मुख्य अंश: -------------------------------------------------- * तस्माद् योगी भवः अर्जुनः - अर्जुन! तू योगी हो जा (श्रीकृष्ण कहते हैं); युद्ध जैसा घोर कर्म करते हुए भी अपने स्वार्थ के लिये नहीं करता है ना, बस, कर्मयोग हो जायेगा; * माम् अनुस्मर युद्धस्व - मेरा सुमिरन कर और युद्ध कर; जो लोग कर्म करते समय भगवत स्मरण रखते हैं, भगवत सुमिरन (साधना) करते समय उनको आसानी हो जाती है; * अपने आप को ईश्वर की सृष्टि का एक सेवक मानकर सृष्टि की सज्जनता, सात्त्विकता बनाने में सहभागी होना, और बाद में फिर अपने ईश्वर में आना (शांत होना) - ये ईश्वर की पूरी पूरी प्रसन्नता पाने का तरीका है; * भला करने से हमने किसी पर महरबानी की - ये बात मन में नहीं लाओ; उसने कृपा की, हमें सेवा का अवसर दिया; ईश्वर की कृपा है कि हमें सेवा की सत् बुद्धि दी; * आप भगवन की भक्ति करते हैं, तो छूटने वाली, मिटने वाली वस्तुओं के लिये भक्ति करते, कि अमिट आत्म-परमात्म अनुभव के लिये करते हो - ये प्रश्न पहले अपने आगे रखिये; * समत्व योगं उच्यते - श्रीकृष्ण ने 64 बार युद्ध के मैदान में 'योग' शब्द का उच्चारण किया (गीता में); * भगवान कहते हैं - भजतां प्रीतिपूर्वकम्, ददामि बुद्धियोगं तं, ये न मां उपयान्ति ते; प्रीतिपूर्वक भजते हैं, उसकी बुद्धि में मैं योग दे देता हूँ; * आप नश्वर चाहते हैं कि शाश्वत चाहते हैं; सच पूछो तो आप सभी शाश्वत चाहते हैं, लेकिन पता नहीं है; इसलिए नश्वर में हम लोग फँस जाते हैं; -------------------------------------------------- Shrimad Bhagvad Gita: Karm ko Karm-yog kaise banaayein? Endearingly called 'Bapu ji'(Asaram Bapu Ji), His Holiness is a Self-Realized Saint from India. Pujya Asaram Bapu ji preaches the existence of One Supreme Conscious in every human being; be it Hindu, Muslim, Christian, Sikh or anyone else. For more information, please visit - www.ashram.org (Official Website) www.rishiprasad.org www.rishidarshan.org www.hariomgroup.org www.hariomlive.org Subscribe Us Now !!! for Latest Video Updates from Sant Shri Asaram ji Bapu Ashram : https://www.youtube.com/user/SantAmritvani?sub_confirmation=1 To Watch FREE LIVE Webcast of Sant Shri Asharamji Bapu on Mangalmay TV Visit : http://www.ashram.org/live For More Information Visit Official website of Sant Shri Asaram ji Bapu Ashram : http://www.ashram.org Join Ashram on Facebook http://www.facebook.com/SantShriAsharamJiBapu Join MPPD on Facebook http://www.facebook.com/ParentsWorshipDay
(read more)



More