GST on Transport


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL


Taaza TV

Published on Jun 24, 2017
एक जुलाई से जीएसटी लागू होने जा रही है....जीएसटी को लागू करने को लेकर सरकार काफी उत्‍साहित है.....ऐसे में सवाल भी कई हैं...जो लोगों के मन में उठ रहे हैं.....यही वजह है कि ताज़ा टीवी अपने खास कार्यक्रम जीएसटी एक परिवर्तन के जरीय उन सवालों के जवाब तलाश रहा है....जो आपको मन में उठ रहे हैं.....ऐसे में हमने अब तक ओवरऑल जीएसटी क्‍या है...यह कैसे काम करेगा....अबतक जो टैक्‍स व्‍यवस्‍था है....उससे जीएसटी कितनी अलग है......इन सब सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की है...हमने यह भी जाना कि जीएसटी के आने के बाद स्‍वर्ण व्‍यवसायी पर क्‍या असर होगा....उसके दाम पर क्‍या फर्क आयेगा......अब जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं.....उसका सीधा सरोकार आपसे है....यानी आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर जीएसटी आने का क्‍या असर होगा....यानी आपका सफर....यानी आपके घरों तक पहुंचने वाले माल की ढुलाई का भाड़ा यह सबकुछ.....सरकार ने अबतक जो जानकारी दी है....उससे इतना तो साफ लग रहा है कि परिवहन पर जीएसटी का कोई बहुत बड़ा असर नहीं होगा....क्‍योंकि इसे जीएसटी में सबसे कम टैक्‍स दर वाले स्‍लैब में रखा गया है.....यानी 5 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब में.....ऐसे में कितने एक्‍सपर्ट तो यह भी मानते हैं कि जीएसटी के लागू होने से सफर सस्‍ता होगा......लेकिन अगर आरामदायक सफर की बात करें...वित्त मंत्री अरूण जेटली के मुताबिक परिवहन पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया गया है....जो कि अभी 6 फीसदी कर लगता है। जीएसटी के तहत पैसेंजर और स्लीपर क्लास को छूट की श्रेणी में रखा गया है.......आपको बताते चलें कि सरकार ने 'परिवहन को बुनियादी ढांचे का अहम हिस्सा माना है इसलिए जीएसटी परिषद ने रेल, सड़क और हवाई यात्रा को 5 फीसदी की न्यूनतम कर श्रेणी में रखने का फैसला किया है....
(read more)