Mangalmay
Mangalmay

फकीरी होली मनाओ और ज्ञान प्रकाश जगाओ | ( Fakiri Holi) Sant Shri Asaram Bapu ji Satsang | Holi 2017


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL     Watch LIVE


Mangalmay


Published on Mar 14, 2017
फकीरी होली मनाओ और ज्ञान प्रकाश जगाओ - One of the rare Old Holi Satsang of Sant Shri Asaram Bapu ji सत्संग के कुछ मुख्य अंश: -------------------------------------------------- होली के बाद धुलेंडी आती है; तुम्हारी इच्छाओं को, वासनाओं को, कमियों को धूल में मिला दो, अहंकार को धूल में मिला दो... धुलेंडी का पैगाम है कि तुम निर्विकार होकर जियो, विकारों को भगाने के लिये तुम ईश्वरीय सामर्थ्य जुटा लो... ईश्वरीय सामर्थ्य ध्यान से जुटता है, सत्संग से जुटता है, महापुरुषों के दर्शन से ईश्वरीय सामर्थ्य उभरता है... इसलिए होली मनायें तो कोई ऐसी पावन जगह पर मनायें, ताकि जन्म-जन्म की यात्रा समाप्त हो जाये, सदियों की थकान उतर जाये... आपके ऊपर यदि फकीरी होली का रंग चढ़ जाये, काश! ऐसा कोई सौभाग्यशाली दिन आ जाये कि तुम्हारे ऊपर फकीरों की होली का रंग लग जाये, फिर ३३ करोड़ देवता धोबी का काम शुरू करें और तुम्हारा रंग उतारने की कोशिश करें, तो तुम्हारा रंग न उतरेगा, लेकिन, तुम्हारा रंग उन पर चढ़ जायेगा... फकीरी होली का अर्थ यह है कि जहाँ पहुँचने के बाद फिर गिरना नहीं, जो पाने के बाद खोना नहीं... मंदिर वाले मंदिर में संतुष्ट न मिलेंगे, जप वाले जप में पूर्ण रस वाले न मिलेंगे; जब तक तुम्हारे पास पड़ा हुआ रस, तुम्हारा भीतरी रस जब तक विकसित न हुआ, तब तक हजार-हजार उपाय तुम करो, तुम्हारे मित्र करें, लेकिन वो रस न आयेगा... जब तक तुम अन्दर के रस का आदर न सीखोगे, भीतर की शक्ति का जब तक तुम अनादर करते रहोगे, तब तक ईश्वर के द्वार पर तुम्हारा आदर होना असंभव है... इसलिए अपने समय का, अपनी शक्ति का, अपने जीवन का आदर करो... -------------------------------------------------- Subscribe Us Now !!! for Latest Video Updates from Sant Shri Asaram ji Bapu Ashram : https://www.youtube.com/user/SantAmritvani?sub_confirmation=1 To Watch FREE LIVE Webcast of Sant Shri Asharamji Bapu on Mangalmay TV Visit : http://www.ashram.org/live For More Information Visit Official website of Sant Shri Asaram ji Bapu Ashram : http://www.ashram.org Join Ashram on Facebook http://www.facebook.com/SantShriAsharamJiBapu Join MPPD on Facebook http://www.facebook.com/ParentsWorshipDay
(read more)



More