Mangalmay
Mangalmay

2022 में हुए ग्रहणों में क्या आपने ये सावधानियाँ रखी थीं ? Interesting Facts! जरूर सुनिये !


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL     Watch LIVE


Mangalmay


Published on Nov 19, 2022
#SantShriAsharamjiBapu #santshriasharamjiashram 2022 में हुए ग्रहणों में क्या आपने ये सावधानियाँ रखी थीं ? Interesting Facts! जरूर सुनिये ! 🌑 ग्रहण सम्बंधी कुछ महत्वपूर्ण बातें - 🌹 चंद्रग्रहण प्रारम्भ होने से तीन प्रहर (9 घंटे) पूर्व सूतक (ग्रहण-वेध) प्रारम्भ हो जाता है । उदाहरण - अहमदाबाद में ग्रहण समय - शाम 6-00 से 6-18 तक अहमदाबाद में सूतक प्रारम्भ - सुबह 9-00 बजे से 🌹 सूतक प्रारम्भ होने के बाद भोजन नहीं करना चाहिए । परंतु बालक वृद्ध रोगी और गर्भवती महिलायें ग्रहण प्रारम्भ होने से डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं । 🌹 सूतक के पहले जिन पदार्थों में कुश तिल या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं वे पदार्थ दूषित नहीं होते । परंतु पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए । 🌹 सूतक प्रारम्भ होने से पहले पानी में कुशा तिल या तुलसीपत्र डाल के रखें ताकि सूतककाल में आवश्यक होने पर उसे पीने आदि में उपयोग ला सकें । 🌹 ग्रहण शुरु होने से अंत तक अन्न या जल ग्रहण करना निषिद्ध है । 🌹 ग्रहण के समय भोजन करने से अधोगति सोने से रोगी लघुशंका करने से दरिद्र मल त्यागने से कीड़ा स्त्री-प्रसंग करने से सूअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है । 🌹 ग्रहण के अवसर में दूसरे का अन्न खाने से 12 वर्षों का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट हो जाता है । 🌹 ग्रहण समाप्त होने पर पहने हुए वस्त्रों सहित स्नान करना चाहिए । 🌑 ग्रहणकाल को साधनाकाल बनायें - 🌹 महर्षि वेदव्यासजी कहते हैं - ‘चंद्रग्रहण के समय किया हुआ जप ध्यान दान आदि पुण्यकर्म एक लाख गुना फलदायी होता है । यदि गंगाजल पास में हो तो एक करोड़ गुना फलदायी होता है ।’ 🌹 ग्रहणकाल में गुरुमंत्र इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम जप अवश्य करें न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है । 🌹 चंद्रग्रहण के समय रुद्राक्ष-माला धारण करने से पाप नष्ट हो जाते हैं । Join Official Channel of Sant Shri Asharamji Bapu to get Exclusive Satsang Library - https://www.youtube.com/asharamjibapu/join For Latest updates from Sant Shri Asharamji Ashram Follow Official Social Accounts YouTube - https://www.youtube.com/asharamjiashram Facebook - https://www.facebook.com/asharamjiashram Telegram - https://t.me/asharamjiashram WhatsApp - 9978782229
(read more)



More