2000 के नोट वापसी में न करें हड़बड़ी


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL


Taaza TV

Published on May 25, 2023
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से हटाने का ऐलान किया है। लोगों को 23 मई से 30 सितंबर तक इसे जमा करने या एक्सचेंज करने का मौका मिलेगा। एक व्यक्ति एक दिन में 20000 रुपये तक नोट एक्सचेंज कर सकेगा। बैंकों में आवश्यक व्यवस्थाएं की जांच की जा रही हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर ने लोगों से अपील की है कि वे नोटों को आराम से बदलें और 30 सितंबर से पहले नोट बदलवा लें। यदि बाद में भी कोई नोट बाजार में बचता है तो उसके बारे में बताया जाएगा। #ReserveBankOfIndia #2000RupeeNoteWithdrawal #CurrencyExchange #Deadline30September
(read more)