रूह कंपा देने वाली बोगटुई नरसंहार कांड के 3 माह के बाद इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया हैं। रामपुरहाट कोर्ट में तृणमूल के उपप्रमुख भादू शेख की हत्या और आगजनी मामले में सीलबंद लिफाफे में चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट में मुख्य आरोपी अनारूल हुसैन सहित कुल 18 लोगों के नाम शामिल हैं हालांकि चार्जशीट में स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मियों की भूमिका को लेकर कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
#birbhumviolence #bogtui #cbi #westbengal