फर्स्ट क्लास हैरिटेज बिल्डिंग के स्थान पर 35 मंजिला इमारत? क्या ये संभव हैं कि एक हेरिटेज बिल्डिंग को तोड़कर नई इमारत बनायी जा सके। कोलकाता में कुछ ऐसा ही होने वाला हैं क्योंकि रसल स्ट्रीट स्थित आरसीटीसी के मैदान पर बसे फर्स्ट क्लास हेरिटेज बिल्डिंग की जगह 35 तल्ले के इमारत खड़ी करने की मंजूरी कोलकाता नगर निगम ने दे दी हैं। हालांकि पर्यावरणविद अब इस मामले को लेकर एनजीटी और हेरिटेज कमिशन जाने पर विचार कर रहे हैं।
#Kolkata #KMC #TaazaTV #HeritageBuilding