पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) पटरी से उतर गई। हादसे में कम से कम 6 यात्रियों की मौत और 50 से अधीक घायलों का रेस्क्यू करने की खबर है। यह ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ।
#BikanerExpress #railaccident #WestBengal